रायपुर अक्टूबर 2024/sns/ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं में किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, इस कारण से आयोग के सहमति से नगर पालिका रायपुर के विधानसभा दक्षिण-51 के अंतर्गत आने वाले वार्डो क्रंमाक 42 से 47 तथा 56 से 68 तक कुल 19 वार्डो का निर्वाचक नामावली कार्यक्रम को 14 नवम्बर 2024 तक स्थगित किया गया है। 18 नवंबर से 22 नवंबर तक पुनः दावा आपत्ति प्राप्त किया जाकर 6 दिसंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होना है।