बलौदाबाजार, अक्टूबर 2024/sns/बदलते समय के दौर एवं आधुनिकता के चकाचौंध में अब आमजन मिट्टी से बने बर्तनों एवं अन्य उपयोगी समान का उपयोग करना कम कर दिए है। जिससे मिट्टी के बर्तन बनाने वाला कुम्हार समाज के लोगों को आर्थिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही कुम्हार समाज से जुड़े बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में निवासरत श्रीमती प्रमिला चक्रधारी और उनकी बहू श्रीमती लीना चक्रधारी के लिए महतारी वंदन योजना किसी वरदान से कम नही है। प्रमिला के पति श्री मालिक राम परंपरागत कुम्हारी का काम करते हैं। समय के अनुसार मिट्टी के बर्तन व अन्य सामान बनाते है। प्रमिला भी अपने पति के साथ मिलकर मिट्टी से जिंदगी संवारने का काम करती हैं। बर्तन बनाने का यह हुनर,उनके जीवन का आधार है। लेकिन कभी-कभी यह हुनर भी आर्थिक तंगी के सामने छोटा पड़ जाता है। उनके बेटे उमेश चक्रधारी रोजी- मजदूरी करके परिवार का सहारा बनते हैं,जबकि उनकी पत्नी लीना जो गृहणी हैं, घर के कामकाज में लगी रहती हैं। लीना और उमेश की शादी को अभी दो साल ही हुए है लेकिन यह छोटा सा परिवार पहले से ही चुनौतियों के बीच अपनी राह बना रहा है। लेकिन इन चुनौतियों से निजात दिलाने का काम महतारी वंदन योजना ने किया। इस योजना के तहत प्रमिला और लीना दोनों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिल रही है। इस मदद ने उनके जीवन में नई उम्मीद की किरण लाई है। प्रमिला ने इस योजना से मिली राशि का उपयोग मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए ज़रूरी समान खरीदने में करती है वहीं लीना ने इस राशि का उपयोग अपने घर को बेहतर ढंग से चलाने में करती है जिससे घर की छोटी-बड़ी ज़रूरतें पूरी हो सकीं। यह योजना अब सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं बल्कि सास-बहू दोनों के जीवन में आत्मसम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई। प्रमिला कहती हैं, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की महिलाओं के हित में शुरू किया गया महतारी वंदन योजना ने हमें वह सहारा दिया है,जो हमें कभी नहीं मिला था। हम मेहनत तो करते थे, लेकिन आर्थिक मजबूरी ने हमें हमेशा बांधे रखा। अब हम अपनी मेहनत को और आगे बढ़ा सकते हैं।” वहीं, लीना की आँखों में भी एक नई चमक है। वह कहती हैं, “हमारा छोटा परिवार अब और मजबूती से खड़ा है। इस मदद ने हमें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है।” दोनों सास-बहू मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहती हैं कि इस योजना ने उन्हें न केवल आर्थिक रूप से बल्कि पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन करने के लिए सशक्त किया है। आज इनका परिवार अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने भविष्य की नींव और भी मजबूत बना रहा है
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी
रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर हुई चर्चा बिलासपुर एयरपोर्ट पर शुरू होगी नाईट लैंडिंग की सुविधा रायपुर से हवाई सुविधा […]
प्लास्टिक चावल की बातें भ्रामक, पौष्टिक तत्व के कारण फोर्टिफाईड चावल चिपचिपा और लचीला
फोर्टिफाईड चावल में विटामिन, फोलिक एसिड और आयरन की सुरक्षित मात्रा, कुपोषण को हराने में कारगरकोरबा , अप्रैल 2022/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को दिए जाने वाले मोटे आकार के चावल में प्लास्टिक होने की बातें भ्रामक है। कुपोषण को दूर करने फोर्टिफाईड चावल का वितरण कोरबा सहित राज्य के 10 जिलो में किया […]
माननीय राज्यपाल महोदय श्री रमेन डेका पहुंचे हेलिपैड सुकमा
सुकमा, 05 अप्रैल 2025/sms/- हेलीपैड में उनका स्वागत सुश्री दीपिका सोरी सदस्य राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण गंगाराम चव्हाण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री हुंगाराम मरकाम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् सुकमा, श्रीमती माड़े बारसे, सदस्य जिला पंचायत […]