छत्तीसगढ़

आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर का किया निरीक्षण

अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/sns/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बुधवार को शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के भोजन व्यवस्था, ट्रैक सूट की उपलब्धता, पेयजल आदि की जानकारी ली। परिसर में निर्माणाधीन खेल मैदान के सम्बन्ध में श्री बोरा ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराए जाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, चेंजिंग रूम एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो। इस दौरान उन्होंने क्रीड़ा परिसर में खेलों की जानकारी लेते हुए, अलग-अलग खेलों में अब तक राज्य स्तर पर चयनित बच्चों के सम्बंध में पूछा। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मेडल लाने तक सीमित ना रहे, बच्चों को भविष्य में इसकी महत्ता के विषय में भी जानकारी दें, खेल कोटे से मिलने वाली नौकरी की भी जानकारी बच्चों को जरूर दी जाए, जिससे वे खेलों के प्रति सजग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *