छत्तीसगढ़

*ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के साथ संवाद*

*शत प्रतिशत नागरिकों को मिले शासकीय योजनाओं का लाभ-कलेक्टर*

*सरपंच सचिव को दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी*

जांजगीर चांपा अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की अध्यक्षता में केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा जिला प्रशासन के विभिन्न नवाचार कार्यक्रमों की जानकारी हर गांव के ग्रामीणों तक पहुंचे इसको लेकर मंगलवार को सरपंच सचिवों की कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आडिटोरियम भवन में आयोजित किया गया। कार्यशाला में दस प्रण परिवर्तन अभियान की सरपंच सचिव को शपथ भी दिलाई गई। 

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शत प्रतिशत शासकीय योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए। इसके लिए है हम सभी को मिलकर जागरूकता के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचना है। जिले में दस प्रयत्नम अभियान चलाया जा रहा है। “दस प्रयत्नम”अभियान के तहत सुपोषित जांजगीर-चांपा, शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव, एनीमिया मुक्त जांजगीर-चांपा, शतप्रतिशत टीकाकरण, शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड, कुष्ठ मुक्त जांजगीर-चांपा, शतप्रतिशत शिक्षित जांजगीर-चांपा, स्वस्थ एवं सुरक्षित किशोरावस्था, स्वयं सहायता समूहों का सामाजिक उत्थान में सक्रिय भागीदारी, स्वच्छ जांजगीर-चांपा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकते है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ का इलाज आज संभव है, सबसे महत्वपूर्ण है बीमारी का चिन्हांकन करते हुए निदान कराना है। उल्लास कार्यक्रम के माध्यम से साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बच्चो से संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आज क्या सीखा के बारे में बताया जा रहा है।आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सुपोषण अभियान को गति दी जा रही है। एस बी एम के माध्यम से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सतत रूप से चलाए जा रहे है। बिहान के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए आजीविका ऋण दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिको के लिए विश्वकर्मा योजना, विद्यालय में ही जाति प्रमाण पत्र से निशुल्क बनाकर दिया जा रहा है। वृद्धावस्था पेंशन योजना घर घर पहुंच कर दी जा रही है। मनरेगा के श्रमिको को श्रम विभाग में पंजीयन कराया जा रहा है। कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान सरपंच सचिव से सीधा संवाद करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए सुझाव भी लिए। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने भी शासन की योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी। इस दौरान जिले की ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव मौजूद रहे।

*अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

  जांजगीर-चांपा अक्टूबर 2024/sns/ जिला पंचायत के सभाकक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण,औषधि वितरण किया गया तथा वृद्धजनों के लिए निहित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दिया गया। 

    कार्यक्रम में विधायक श्री ब्यास कश्यप सहित अतिथियों ने समस्त वरिष्ठ नागरिकों को शाल, श्रीफल एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित बघेल , बड़ी संख्या में वृद्धजन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *