छत्तीसगढ़

राशनकार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

सुकमा, 26 सितंबर 2024/sns/- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार और वन नेशन, वन राशनकार्ड के तहत माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, जिले के सभी राशनकार्डधारियों को अपने राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
जिला खाद्य अधिकारी श्री जयवर्धन ठाकुर ने बताया कि राशनकार्ड में शामिल उन सदस्यों, जिनका अब तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है, हितग्राही प्राथमिकता ई केवाईसी से पूरा करें। लाभार्थी अपने नजदीकी संचालित या किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाकर राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ ई-केवाईसी करा सकते हैं। यह प्रक्रिया ई-पॉस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। उन्होनें अपील की कि सभी राशनकार्डधारी जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी सुनिश्चित करें, ताकि योजना का लाभ जारी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *