बलौदाबाजार, 24 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। जिसमें जिले भर में कुल 1286 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शुगर, रक्त चाप, दाँतों तथा नेत्र परीक्षण, फिजियोथेरेपी, ईसीजी जैसी जरूरी जाँचें की गईं। इसके साथ ही जरूरी मरीजों को दवाई किट ,स्टिक, वाकर, नी कैप का निःशुल्क वितरण भी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार बढ़ती उम्र के साथ विशेष स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत होती है। वृद्धावस्था में कई प्रकार की स्वास्थ्य गत समस्याओं जैसे कमज़ोरी, नेत्र विकार, हड्डियों का दर्द, सुनने में दिक्कत, अवसाद के कारण अक्सर लोगों को परेशान होना पड़ता है। इसलिए समय-समय पर वृद्धजनों को अपनी स्वास्थ्य जाँच करवाते रहना चाहिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने बताया कि जाँच शिविर में आये हुए लोगों की उक्त जांच के साथ-साथ उन्हें गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली, खान-पान के संबंध में भी शिक्षित किया गया। शिविर में आये हुए वृद्धजनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई। जाँच के लिए आये लोगों को पीला कार्ड दिया गया जिससे वह जरूरत पड़ने पर ओपीडी में बिना लाइन में लगे सीधे डॉक्टर से अपनी जाँच करवा सकते हैं। भाटापारा के ग्राम मोपका के निवासी 75 वर्षीय चौतराम वर्मा को शुगर और बीपी दोनों है। उन्होंने बताया अस्पताल स्टाफ ने जाँच की और दवाई भी दी। चलने में असुविधा को देखते हुए उन्हें एक स्टिक (छड़ी) भी दी गई। ऐसे ही 69 वर्षीया सेवती वर्मा को गठिया की शिकायत है जिन्हें नी कैप प्रदान किया गया। यह सामग्री निःशुल्क दी गई।
संबंधित खबरें
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षाः प्रवेश पत्र पर प्रधान पाठक से करवाना होगा हस्ताक्षर
कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 कोजिले के 44 परीक्षा केंद्रों में नौ हजार 316 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाकोरबा 25 अप्रैल 2022/जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। […]
तारमिस्त्री की परीक्षा जुलाई मे होगी आयोजित 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
बीजापुर07 अप्रैल 2022- ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यपालन अभियंता विद्युत सुरक्षा एवं संभागीय विद्युत निरीक्षण संभाग जगदलपुर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी और महासमुंद के इच्छुक अभ्यर्थियों से तारमिस्त्री परीक्षा हेतु 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। परीक्षा का आयोजन माह जुलाई […]
लंबे अरसे से जॉब कार्ड की मांग हुई पूरी मनुदास को अब मिलेंगे रोजगार के रास्ते
बिलासपुर, 04 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार में जिले के बिल्हा विकासखंड के ग्रामीण मनुदास मानिकपुरी को अब रोजगार की तलाश में अपना गांव छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। सुशासन तिहार मनुदास के लिए नई उम्मीद लेकर आया है जहां त्वरित रूप से उनकी समस्या का निदान करते हुए जॉब कार्ड प्रदान किया गया। जॉब कार्ड मिलने […]