जगदलपुर, 02 सितंबर 2024/sns/- प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा लेखा प्रशिक्षण का सत्र 01 नवम्बर 2024 से प्रारंभ किया जाना है। उक्त लेखा प्रशिक्षण सत्र की अवधि 01 नवम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 04 माह की होगी। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण शाला के उक्त सत्र में चयन-प्रवेश हेतु शासन के निर्देशानुसार 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र सम्बन्धित आहरण-संवितरण अधिकारियों के माध्यम से आमंत्रित किये गए हैं। लेखा प्रशिक्षण शाला बस्तर संभाग जगदलपुर की प्रशिक्षण क्षमता बस्तर संभाग के सभी 07 जिलों के लिए प्रति सत्र केवल 50 सीट निर्धारित है। लेखा प्रशिक्षण हेतु आवश्यक अर्हता के तहत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का नियमित सेवाकाल तीन वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। यह सेवाकाल निरंतर एवं तृतीय श्रेणी लिपिकीय पद पर नियमित सेवाकाल होना चाहिए। लेखा प्रशिक्षण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में से प्रशिक्षणार्थियों के चयन का सम्पूर्ण अधिकार संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन जगदलपुर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति को प्राप्त है। उक्त आवेदन पत्र अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 संध्या 5.30 बजे तक विशेष वाहक अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा स्वीकृत किये जायेंगे । लेखा प्रशिक्षण के पूर्व सत्रों में प्रवेश से वंचित कर्मचारियों के आवेदन पत्र स्वमेव निरस्त माने जायेंगे। उन्हें नवीन सत्र हेतु पुनः नवीन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षणार्थियों का चयन शासन के नियमों एवं निर्देशों के अनुक्रम में किया जाएगा। लेखा प्रशिक्षण सत्र 01 नवम्बर 2024 से 29 फरवरी 2025 में लेखा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अधीनस्थ केवल लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र लेखा प्रशिक्षण के सत्र में चयन हेतु अंतिम तिथि के पूर्व प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला बस्तर संभाग, कलेक्टोरेट परिसर जगदलपुर (बस्तर) पिन कोड-494001 के पते पर अनुशंसा सहित प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है
संबंधित खबरें
सहायक उपकरण परीक्षण शिविर में 474 दिव्यांगजनों का चयन
बिलासपुर, 06 सितम्बर 2024/sns/- भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर एवं जिला प्रशासन समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के विकासखण्डों बिल्हा, तखतपुर, कोटा एवं मस्तूरी में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण से पहले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 474 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करेन हेतु […]
रोजगार दिवस में ग्रामीणों को बताए मनरेगा के प्रावधान
ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस कोरबा नवम्बर 2024/sns/महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में गुरुवार को जागरूकता गतिविधि के रूप में रोजगार दिवस मनाया गया. रोजगार दिवस में ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा के प्रावधानों की जानकारी दी गई.श्री दिनेश कुमार नाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के […]