छत्तीसगढ़

लखपति दीदी के तहत कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण

सुकमा, 26 अगस्त 2024/sns/- दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के  द्वारा देश के 11 लाख परिवार को लखपति पहल दीदी के तहत लखपति परिवार और लखपति सीआरपी को सम्मान पत्र वितरण का कार्यक्रम जलगांव महाराष्ट्र में रविवार को संपन्न किया गया ।
इसी परिपेक्ष में कलेक्टर श्री हरिस एस. एवम् सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के कुशल मार्गदर्शन में तीनों विकासखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम को विकास खण्ड छिंदगढ़, सुकमा और कोंटा मे दीदीयों द्वारा प्रसारण सुना गया। साथ ही  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत  लखपति दीदीयो के सम्मान  कार्यक्रम जनपद पंचायत सुकमा एवम् छिंदगढ़ में क्रमशरू 120-120, और जनपद पंचायत कोंटा में 20 लखपति दीदीयो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जनपद स्तर के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होकर प्रमाण पत्र वितरण किया गया,  साथ ही  पीआरपी, आरबीके, सक्रिय महिला और समूह के सदस्य भी शामिल हुए।
जिला पंचायत डीपीएम श्री महेंद चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में 111  समूहों को सामुदायिक निवेश कोष 66.60 लाख तथा 35 समूह को 58.50 लाख बैंक लिंकेज का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *