छत्तीसगढ़

कलस्टर बनाकर विभिन्न आजीविका गतिविधियां प्रारंभ करें – कलेक्टर

राजनांदगांव, 17 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लखपति दीदी पहल में स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहन एवं विभागीय अभिसरण हेतु विभिन्न विभाग एवं बिहान अंतर्गत सामुदायिक संवर्गो का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समूहों की आजीविका गतिविधियाँ बढ़ाने हेतु सभी विभागों को कलस्टर बनाकर विभिन्न आजीविका गतिविधियां प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने विभिन्न विभागों की योजनाओं में चयनित संभावित लखपति दीदी सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी विकासखंडों को समूहों की आजीविका गतिविधि बढ़ाने के लिए सेंट्रिंग प्लेट, टेंट हाऊस, अगरबत्ती यूनिट, बेकरी, पोल्ट्री, बकरी पालन, मछली पालन आदि से जोड़कर अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने कहा। कार्यशाला में सामुदायिक संवर्गो द्वारा संभावित लखपति दीदी हेतु चयनित सदस्यों से प्राप्त मांगों को विभिन्न विभागों के समक्ष रखा गया एवं संबंधित विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। कार्यशाला में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास, उद्योग, मत्स्य पालन, हथकरघा, श्रम, ग्रामोद्योग, लाईवलीहुड कॉलेज, आर-सेटी के जिला स्तर के अधिकारी सहित एनआरएलएम से अधिकारी-कर्मचारी एवं सामुदायिक संवर्ग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *