मुंगेली 14 अगस्त 2024/sns/- मुंगेली विकासखंड के ग्राम गस्तीकापा में शासन की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है, जिससे वहां की महिलाओं के चेहरे में मुस्कान आई है। कभी पानी के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर ग्राम गस्तीकापा की महिलाओं का जीवन जल जीवन मिशन योजना के आने से बदलने लगा है, न तो उन्हें अब पानी के लिए हैंडपम्पों में लम्बी लाइने लगानी पड़ती है, और न ही पानी के लिए दूर जाना पड़ता है।
कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत डिस्ट्रीब्यूशन 2498 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर लगभग 230 परिवारों को नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो रही है। गॉव की 60 वर्षीय महिला विमला ने बताया की उनके गाँव में तीन हैंडपंप स्थित है, जहॉ उन्हें लम्बी लाइने लगाकर पानी भरना पड़ता था, जिसके कारण उनका काफी समय पानी भरने में लग जाता था, लेकिन जल जीवन मिशन के तहत उन्हें घर में ही सुबह और शाम पानी मिल रहा है। गांव की ही महिला मिथला ने बताया की गर्मी के समय जल स्तर के नीचे चले जाने से हैंडपंप में पानी नहीं निकलता है, लेकिन अब घर में ही सुबह और शाम पानी मिलने लगा है। उन्होंने जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना की सराहना की तथा खुशी व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।