गोइन्द्री में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 65 से अधिक हितग्राहियों को सामाग्री वितरण कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा विद्युत पम्प, शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 31 छात्राओं को सायकल वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 13 किसानों को सब्जी मिनी किट, कृषि विभाग द्वारा 03 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 07 लोगों को किसान-किताब, समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 दिव्यांगों को ट्रायसायकल व 01 दिव्यांग को व्हील चेयर, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को मछली जाल और 02 हितग्राहियों को आईस बाक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गोइन्द्री स्कूल में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संबंधित अधिकारी, गांव के सरपंच, बड़ी संख्या में आसपास के गांव से आए आमजन मौजूद रहे