छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इंडक्शन कार्यक्रम एवं महाविद्यालय दीक्षांत समारोह का आयोजन शासकीय शहीद वेंकट स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित


बीजापुर 05 अगस्त 2024- शासकीय शहीद वेंकट राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इंडक्शन कार्यक्रम एवं महाविद्यालय दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश लेने पर शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भारत केन्द्रित शिक्षा नीति बताते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति विद्यार्थियों के नैतिक गुणों के विकास एवं समग्र तथा सर्वांगीण विकास पर आधारित है।
भारत वर्ष में शिक्षा का महत्व प्राचीन काल से है वैदिक काल में गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था थी हमेशा शिक्षा को सर्वोच्च स्थान प्राप्त था और आज भी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विभिन्न बदलाव लाए गए हैं। जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके और नैतिक मूल्यों का विकास हो सके। शिक्षा केवल डिग्री और नौकरी हासिल करने का जरिया न बने बल्कि बेहतर इंसान बने जो मानवीय मूल्यों को समझे, देश, समाज परिवार और मानवता के लिए सदैव तत्पर रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, प्राचार्य शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय डॉ. जे नारायण, श्री संदीप जोशी सहित अतिथिगण एवं प्राध्यापकगण तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *