छत्तीसगढ़

जिले में होगी अब ऑयल पॉम की खेती

सुकमा, 04 अगस्त 2024/sns/-केन्द्र सरकार द्वारा तेल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल ऑयल पॉम योजनान्तर्गत सुकमा जिले में ऑयल पॉम की खेती हेतु मेगा प्लांटेशन ड्राईव कार्यक्रम अन्तर्गत 01 अगस्त 2024, गुरुवार को 08 एकड रकबा में ऑयल पॉम प्लाटेशन का कार्य किया गया। साथ ही मेगा प्लांटेशन ड्राईव कार्यक्रम अन्तर्गत रोपित कृषको से उत्पादित फलो के क्रय विक्रय के लिए शिवसाईस आयल पाम प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी कृषक एवं उद्यानिकी विभाग के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर भी किया गया। जिसमे जनपद उपाध्यक्ष सुकमा श्री डमरूराम नाग स, सहायक संचालक उद्यान श्री हितेश नाग, शिवसाईस आयल पाम प्राईवेट लिमिटेड के संचालक  श्री रामकुमार, श्री हरिश एवं विभाग के अधिकारी उद्यान अधीक्षक श्री कमल कुमार गावडे, विकासखण्ड प्रभारी श्री नवस तिग्गा व सुकमा के चयनित ऑयल पॉम लगाने वाले सभी कृषक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *