अम्बिकापुर 30 जुलाई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नूतन कंवर द्वारा सुश्री मंजुलता को उनके पिता के निधन पर आगामी आदेश पर्यन्त तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्हें जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत गुमगा में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। अनुकम्पा नियुक्ति मिलने पर मंजुलता ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार जताया। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि सेवा की अन्य शर्ते भी निर्धारित हैं जिसके अनुसार
परिवीक्षा अवधि में कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी की सेवा 01 माह का नोटिस देकर अथवा उसके एवज में 01 माह का वेतन देकर समाप्त की जा सकती है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही शासन द्वारा पंचायत सचिव हेतु जारी मार्गदर्शिका के अनुरूप सचिव के सभी सेवा शर्ते लागू होंगे।