अम्बिकापुर 29 जुलाई 2024/sns/- राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय वॉश एक्सर्पट श्री सोहन लाल सालवी एवं श्री शिशपाल सेठी के द्वारा जिला सरगुजा के ब्लाक लखनपुर एवं अम्बिकापुर के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर गावों में विकास परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति और चल रही योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिले के जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन से सहायक अभियंता, जिला समन्वयक, उप अभियंता, ब्लॉक समन्वयक, आई एस ए. टी.पी.आई, जिला लैब के कर्मचारी एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य साथ ही जल वाहिनियां भी उपस्थित रहे।
दौरे के दौरान ग्रामों में स्थानीय लोगों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कि गई जिसमें जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों के बारे में बताया गया एवं समय पर प्राप्त हो रहे शुद्ध पेयजल के बारे में फीडबैक लिया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के सम्बंध में जानकारी देतव हुए चल रहें कार्यों का निरीक्षण किया गया। तीन दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम द्वारा ग्राम सचिव एवं सरपंच, ग्राम जल स्वच्छ समिति एवं जल वाहिनियों से मुलाकात कर उनके कार्यों का जायजा लिया गया एवं उन्हें कार्य के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामों में जल जीवन मिशन द्वारा हो रहें तकनीकी कार्यों का अवलोकन किया गया। साथ ही टी.पी.आई. द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर लैब केमिस्ट द्वारा पानी के नमूने एकत्रित किए गए। के दौरान स्वच्छ भारत मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,शौचालय, सामुदायिक शौचालय सेग्रीगेशन शेड एवं स्वच्छता आदि की जांच की गई।