जगदलपुर 17 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि नए कानूनों में राजस्व से संबंधित प्रावधानों के प्रति सभी राजस्व मजिस्ट्रेट अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए साथ ही नए कानून के नियमों को सक्षमता से पालन करें । उन्होंने राजस्व प्रकरणों में आसानी से निराकृत होने प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने पर जोर दिया। कलेक्टर श्री विजय मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लिया गया।
बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को नए कानूनों के प्रावधानों के सबंध में जानकारी दी गई। विशेषकर राजस्व से संबंधित विषयो पर फोकस कर जानकारी व चर्चा किया गया। इसके अलावा अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, आर बी सी 6-4 के प्रकरण, शीर्ष बी-121 सभी राजस्व वर्ष मामले, भूमि स्वामी का पुर्नस्थापना, नक्शा बटांकन, अभिलेख कोष में जमा न्यायालय वार समीक्षा किया गया। नए राजस्व कार्यालय भवन की प्रगति की समीक्षा किए। कलेक्टर ने एकलव्य की भवन के लिए जमीन चिंहाकन के कड़े को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।इसके अलावा आँगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।