छत्तीसगढ़

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

आदिवासी युवा सहित अन्य वर्गो के युवा भी प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे
बीजापुर 11 जुलाई 2024sns/- स्थानीय युवाओं को उद्यमिता विकास से जोड़कर उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का अभिनव पहल करते हुए कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा 10 दिवसीय उद्यमशीलता प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाजार के अवसर की पहचान करना, व्यवसाय की योजना बनाना और उसके विकास का प्रबंध करना है। जिससे जिले के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर सृजन होंगे। ऐसे युवा भविष्य में नौकरी तलाशने वाले न होकर नौकरी देने वाले होंगे। विभिन्न स्वरोजगार के कार्य हेतु आवश्यक प्रक्रिया, ऋण सुविधा इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा सुगमतापूर्वक मुहैया कराया जाएगा।
बीजापुर जिले के ऐसे युवा जो स्वरोजगार के कार्य करने कि रूचि रखते हो ऐसे युवाओं को जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा 40 युवाओं को 10 दिवसीय उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम में निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण आरसेटी बीजापुर में सम्पन्न होगा, जिसमें 04 दिवसीय प्रशिक्षण नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर माइक्रो स्मॉल एण्ड मिडियम इन्टरप्राइजेस हैदराबाद में सम्पन्न होगा।
बीजापुर जिले के युवा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष एवं 10वीं उर्त्तीण हो, 40 युवाओं के प्रशिक्षण हेतु 50 प्रतिशत आवेदन जिले से आदिवासी वर्ग के युवा एवं शेष 50 प्रतिशत आवेदन जिले से अन्य वर्ग के युवा कर सकेंगे। आवेदन 20 जुलाई 2024 तक कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कक्ष क्रमांक डी-19 में संपर्क कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9407641115 में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *