नाम व रोल नंबर में विसंगति की सुधार के लिए अभ्यावेदन आमंत्रित
कवर्धा, 10 जुलाई 2024/sns/- प्रयास एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत क्रमशः कक्षा 09वीं एवं कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट ीजजचेरूध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पद में अवलोकन कर सकते हैं। जारी परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर में किसी प्रकार की विसंगति होने पर विद्यार्थी प्रयास विद्यालय की ई-मेल आईडी चतंलेंण्बजक/हउंपसण्बवउ में 12 जुलाई 2024 शाम 05 बजे तक अभ्यावेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार एकलव्य विद्यालय के लिए ई-मेल आईडी ंइीलंअमकंदण्मउतेण्ंकउ/हउंपसण्बवउ में 14 जुलाई 2024 रात 12 बजे तक अभ्यावेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा