छत्तीसगढ़

आपकी मेहनत ही आपकी सफलता की कुंजी है -सीईओ श्री जितेन्द्र यादवकन्या शाला में आयोजित हुआ कैरियर काउंसिलिंग


रायगढ़, 6 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज स्थानीय कोष्टापारा में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रायगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने एवं जीवन में सफलता पाने के टिप्स दिये। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए शुरुवाती असफलता से न घबराने एवं निरन्तर प्रयास करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि दृढ़ ईच्छा शक्ति एवं लगन से मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है। मौके पर स्कूल में अध्ययनरत रेणुका, सोनी साव, कुमकुम चौबे, श्रद्धा चौहान ने प्रश्न पूछे जिसका समाधान सीईओ यादव ने किया।
              इस दौरान अध्ययनरत छात्रा साधना ने अपने मां के थायरॉइड पीडि़त होने से न पढ़ पाने की बात पर तुरन्त सीईओ ने रेडक्रॉस से बात कर मुफ्त इलाज कराने को कहा, इसी तरह बिंदिया कुर्रे ने हाई पावर चश्मा लग जाने पर पढऩे में असुविधा बताई जिसको उन्होंने बेहतर इलाज कराने का अश्वासन दिया। रागिनी देवांगन ने घर में पढ़ाई का वातावरण न मिल पाने के कारण हॉस्टल में प्रवेश दिलाने का अनुरोध किया जिस पर सीईओ श्री यादव ने रायगढ़ स्थित हॉस्टल में रिक्त सीट पर सहायक आयुक्त से चर्चा कर प्रवेश दिलाने की बात कही। निरीक्षण और कैरियर काउंसिलिंग के दौरान भुवनेश्वर पटेल एपीसी, भूपेंद्र पटेल एपीसी, विजय तिर्की प्राचार्य, अनिल गुप्ता व्याख्याता, रविन्द्र तिवारी व्याख्याता के साथ स्कूल के अन्य व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *