छत्तीसगढ़

जिले के तीन स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला राष्ट्रीय स्तरीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र


.जगदलपुर 03 जुलाई 2024/ sns/- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिले के तीन स्वास्थ्य केन्द्रों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम रोड जगदलपुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशलूर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पलवा को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय के लिए राष्ट्रीय स्तरीय से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) गुणवत्ता का प्रमाणीकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा किया गया है। जिसमें उच्च स्तरीय गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा प्रदाय किये जाने हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम रोड जगदलपुर को 100 अंक के मानक में 89.6 अंक, आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशलूर को 82 अंक एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पलवा को 91.13 अंक प्राप्त हुआ है। इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चयनित राष्ट्रीय स्तरीय टीम के द्वारा किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण हेतु (एनक्यूएएस) के 12 मानकों के आधार पर किया गया है। इसके लिए संबंधित संस्था के द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टी, क्लीनिकल सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। उक्त मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। जिले में कुल 08 संस्थाओं में से 07 संस्थाओं जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आड़ावाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारावण्ड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम रोड जगदलपुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कलचा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशलूर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पलवा का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण किया जा चुका है। वर्तमान में बस्तर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर तेलीमारेंगा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर माड़पाल का राष्ट्रीय स्तर मूल्यांकन हेतु चयन हुआ है एवं आगामी दिनों में जिले से 20 अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का भी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टीफिकेशन (एनक्यूएएस) हेतु लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार जिले के समस्त संस्थाओं का गुणवत्ता मानकों के प्रमाणीकरण हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *