बाढ़ की स्थिति से निपटने जनसामान्य को दी जानकारी
रायगढ़, 30 जून 2024/ sns/-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संंबंध में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु आज प्रात: 7 बजे से केलो डेम लाखा, रायगढ़ में प्रारंभिक प्रशिक्षण किया गया। जिसमें नगर सेना रायगढ़ की टीम के लगभग 30 जवानों द्वारा उनके पास उपलब्ध 2 मोटर वोट टेस्ट ड्राईव कर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए डेमो देकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य को बताया गया। प्रारंभिक अभ्यास में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए के संबंध में डेमो देकर जानकारी दी गई।
आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनसे बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षा के नियमों और आपदा के समय दी जाने वाली फस्र्ट ऐड की विस्तार सहित जानकारी प्रदान की गई। माकड्रिल में बाढ़-आपदा एवं राहत व्यवस्था के जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, श्री ब्लासियुस कुजूर जिला सेनानी नगर सेना, श्री लोमस कुमार मिरी तहसीलदार रायगढ़, श्री सुरेश कुमार होता पीसीव्ही नगर सेना, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा जेएसपीएल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार तथा नगर सेना बाढ़ बचाव दल के जवान उपस्थित रहे।
स.क्र./148/भूपेश फोटो..1 से 3 तक
बीएड/डीएलएड परीक्षा 30 जून को
दो पालियों में होगी परीक्षा, बनाये गये 126 परीक्षा केन्द्र
कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 28 को बनाया गया कंट्रोल रूम
रायगढ़, 29 जून 2024/ छ.ग.व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 30 जून 2024 को बीएड/ डीएलएड का आयोजन जिले में किया जा रहा है। परीक्षा 02 पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक जिले के 52 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कि 15953 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 4.15 बजे तक जिले के 74 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 21308 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी, उडनदस्ता दल, कंट्रोल रूम स्थापना जैसी विशेष तैयारियां की गईं हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने परीक्षा कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को व्यापम द्वारा निर्धारित नियमों तथा मानकों का अक्षरश: पालन करते हुए पूर्ण निष्पक्षता परीक्षा एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 28 में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। उक्त कंट्रोल रूम प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित होगी। कंट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारी श्री महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ मोबा.नं.7746859383 को नियुक्त किया गया है।