दुर्ग, 26 जून 2024/sns/- शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करवाना है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी अनुसार संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति, वर्ग समूह अंतर्गत 148 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शाामिल होने हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन भरना आंरभ हो चुका है एवं पत्र की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2024 को रात्रि 12 बजे है। भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में 07 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि व समय 21 जुलाई 2024 दिन रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक निर्धारित है। ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पदध्च्त्ैडैध्ेैजनकमदज.।कउपेेपवद.क्मजंपस लिंक से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र एवं परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट जतपइंसण्बहण्हवअण्पद एवं ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पद अवलोकन कर सकते है।