राजनांदगांव 21 जून 2024/sns/-छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा 22 जून 2024 को कबीर जयंती के अवसर पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने कबीर जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित होने से जिले में स्थित सभी देशी मदिरा एवं विदेशी की फुटकर दुकानों तथा रेस्टोरेन्ट बार, होटल बार, क्लब, मद्य भण्डारण भाण्डागार एवं भांग-भांगघोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।