छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महांसघ

कोषालयीन महासंघ के प्रांताध्यक्ष  बने अपर संचालक के.एस. मरावी
आमसभा में निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए

नवा रायपुर: 21 जून : छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महांसघ की आमसभा आज दिनांक 21.06.2024  को विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ कार्यालय नवा रायपुर  में रखा गया था। । निवृत्तमान प्रांताध्यक्ष  श्री गांधी लाल भारद्वाज, संयुक्त संचालक ने अपने तीन साल के कार्यकाल में कर्मचारी हित में किए गए  कार्यों एवम्  उपलब्धियों से  अवगत कराया। इस अवसर पर महासचिव अनिल मालेकर ने महासंघ के आय व्यय प्रस्तुत किया।महासंघ के बायलाज अनुसार आज अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु संगठन द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया था । निर्वाचन अधिकारी श्री कमल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत चुनाव संपन्न कराते हुए श्री के.एस. मरावी को सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रदेश  अध्यक्ष  घोषित किया । श्री के.एस.मरावी वर्तमान में संचालनालय कोष एवं लेखा में अपर संचालक के पद पर कार्यरत है। श्री मरावी ने महासंघ के आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए हर वर्ग के शासकीय सेवकों को न्याय दिलाने  संकल्प लिया।
              आमसभा में आज के  पूरे प्रदेश से कोषालय सेवा के समस्त अधिकारी कर्मचारी शामिल थे । बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेण्डा पर भी चर्चा की गयी ।  आमसभा संघ के संरक्षक श्री तिलक शोेरी, वित्त नियंत्रक, की उपस्थिति में सपन्न हुई ।  श्री शोरी ने श्री मरावी के प्रांताध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई भी दी । बैठक में प्रमुख रूप से  निर्वतमान प्रांताध्यक्ष श्री गांधीलाल भारद्वाज, श्री प्रेमलाल साहरा, कार्यकारी प्रातांध्यक्ष, पूषण साहू, सचिन शर्मा, अनिल मालेकर, आंनद सिह , नेतराम निषाद, लेखराम साहू , अनिल पाठक, विरेन्द्र राठौर, अवनीश घरडें, मारूति भंडारी अजीत भारती , हिरेन्द्र जोशी, सियाशरण कश्यप, विजय हलवाई, संदीप वर्मा, जयंत देवांगन,  नित्यानंद सिन्हा, गोपाल साहू, जोगेन्द्र गेदलें , लक्ष्मीनारायण कुर्रे, तोरण ठाकुर, विनोद देवागंन, तुलसी चेलक, अशोक चंद्रा, सोमनाथ साहू, सहित सैंकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।
के. एस. मरावी
अपर संचालक
प्रदेश अध्यक्ष
मो 942-521-9842

प्रति,
समस्त संवाददाता महोदय
सर्व दैनिक समाचार एवं वेब न्यूज़
छत्तीसगढ़ से प्रकाशित करने हेतु अनुरोध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *