गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 जून 2024/ sns/-जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों के अनुरूप वाहनों के संचालन की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसी कड़ी में विगत रात्रि 8 से 12 बजे तक पेण्ड्रा-बसंतपुर-बिलासुपर मार्ग पर जिला परिवहन कार्यालय एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई। टीम द्वारा ऐसे सभी वाहन जो बिना रिफ्लेक्टर के संचालित पाए गए, उनमे रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान श्री भूपेंद्र कुर्रे प्रभारी अधिकारी रक्षित केंद्र एवं परिवहन उप निरीक्षक श्री डानेश्वर डनसे
