कलेक्टर ने ली आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठकसुकमा, 13 जून 2024/snsकलेक्टर श्री हरिस एस. ने कहा कि सभी आश्रम-छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका एक पालक की भूमिका में रहकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए अपने संस्था को संचालित करें,बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सकारात्मक पहल करें। सभी आश्रम-छात्रावास में आवश्यक मरम्मत कार्यों को चिन्हांकित कर शीघ्र जानकारी दी जाए ताकि निर्धारित समय पर मरम्मत कार्य पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर श्री हरीस एस. गुरुवार को स्थानीय स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ होने के पूर्व छात्रावास-आश्रम की आवश्यक व्यवस्था एवं पूर्व तैयारी और प्रवेश की कार्यवाही के संबंध में आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित आश्रम-छात्रावासों में सत्र प्रारंभ होने के पूर्व तैयारी करते हुए साफ-सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था,स्टाफ पंजी का नियमानुसार संधारण करने, छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु प्रदत्त सामग्री को अनिवार्य रूप से बच्चों को दिया जाना सुनिश्चित करने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को नियमित मानिटरिंग और छात्रावास का बेहतर तरीके से संचालन करने कहा। उन्होंने किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिए। बैठक में श्री शरत कुमार शुक्ला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,जिले में पदस्थ मंडल संयोजक और आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाएं उपस्थित थे।