chhattishgar

सड़क दुर्घटनाओ की ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु हुई राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक

पुलिस महानिरीक्षक नेहा चम्पावत तथा अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा कि अध्यक्षता बैठक संपन्न

सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर की गई विशेष चर्चा

पतराटोली को ब्लैकस्पॉट किया गया है चिन्हांकितजशपुरनगर जून 2024/sns पुलिस महानिरीक्षक नेहा चम्पावत तथा अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) श्री संजय शर्मा कि अध्यक्षता में आज सड़क दुर्घटनाओ की ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक लिया गया। बैठक के मुख्या बिन्दुओं में वर्ष 2024 में जनवरी से मई तक की सड़क दुर्घटनाओ की शेष प्रविष्टियाँ, हिट एंड रन मामले में न्यायलय या दावा प्राधिकरण को प्रतिवेदन पेश करना तथा जिले में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर विशेष चर्चा की गयी। बैठक में जशपुर जिले से एसडीओपी श्री चंद्रशेखर परमा, एस आई  प्रदीप मिश्रा, ए. एस आई सुनेश्वर साय पैंकरा, यातायात विभाग से श्री संजय निकुंज, श्री सोहन साय पैंकरा तथा एन आई सी से डी आर एम शशिकांत नायक शामिल थे।
      जिला जशपुर में पतराटोली को ब्लैकस्पॉट चिन्हांकित किया गया है तथा जिले में सड़क दुर्घटनाओ की प्रविष्टि व विश्लेषण करने के बाद सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं होने का समय शाम 3 बजे से रात्रि 9 बजे है व सर्वाधिक घातक सड़क दुर्घटनाएं होने वाले थाना क्षेत्र (जनवरी 2024 से मई 2024 की स्थिति में)पत्थलगाँव – 33 प्रकरण, जशपुर – 27 प्रकरण, कुनकुरी – 19 प्रकरण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *