chhattishgar

विभिन्न प्रवर्गों के श्रमिकों का पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित


राजनांदगांव मई 2024। sns/-श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत विभिन्न प्रवर्गों के श्रमिकों का पंजीयन कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। विभागों से संबंधित प्रवर्गों में श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने कहा गया है। जिसके तहत बुनकर, कचरा बिनने वाले, फूटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, सफाई कामगार, वनोपज में लगे मजदूर, मछुआरा, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पलन, बतख पालन में करने वाले एवं मजदूर खेतीहर मजदूर, मितानीन, रसोईया, सामाचार-पत्र बांटने वाले हॉकर, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, मोची, नाई, धोबी सहित अन्य प्रवर्ग में कार्य करने वाले श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन लोक सेवा केन्द्र अथवा श्रमेय ऐप (मोबाईल ऐप) के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है। पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदनों में आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, लाईव फोटो, आय प्रमाण पत्र, भूमि रकबा प्रमाण पत्र को अपलोड करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *