कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और 72 कवर्धा में 21-21 टेबल, 2 एआरओ टेबल पर एक-एक गणना अभिकर्ता नियुक्त करने के लिए 31 मई से पहले संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसके अनुसार ही गणना अभिकर्ता नियुक्त किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया में 19 राउण्ड, 72 कवर्धा में 20 राउण्ड, में ईव्हीएम मशीनों की गणना की जाएगी। डाक मतपत्र की गणना संसदीय क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय राजनांदगांव में होगी। डाक मतपत्र की गणना के लिए 4 टेबल लगाए जाएंगे। 27 मई तक 1585 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है। सेवा निर्वाचकों से प्राप्त डाक मतपत्रों की स्कैनिंग मुख्यालय राजनांदगांव में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। ईव्हीएम से मतों की गणना और डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना और डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी। कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले नहीं होने अथवा मॉक पोल के सीआरसी नहीं होने की स्थिति आयोग के निर्देशानुसार व्हीव्हीपैट पर्चियों की गणना की जाएगी। इसके अलावा आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा वार 05-05 व्हीव्हीपीएटी की पर्चियों की गणना सभी कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना के बाद की जाएगी।
संबंधित खबरें
लोकसभा निर्वाचन 2024
जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 2600 से अधिक मतदान कर्मी कराएंगे मतदान मुंगेली 06 मई 2024// लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के 659 मतदान केन्द्रों एवं 04 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 663 मतदान केन्द्रों में 07 मई को सुबह 07 बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम 06 बजे तक चलेगी। इस दौरान […]
10 बल्क लीटर महुआ शराब सहित 60 कि.ग्राम महुआ लाहन हुई जब्त
बलौदाबाजार, जून 2024/sns/-कलेक्टर के.एल चौहान के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 4 जून 2024 को गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दलदली में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 10 बल्क लीटर महुआ […]