chhattishgar

मतदान दिवस के पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदान दलों से मिलकर व्यवस्था पर लिया फीडबैक

अम्बिकापुर 06 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय क्षेत्र 01 सरगुजा के लिए मंगलवार 07 मई को निर्वाचन होना है। जिसके लिए सोमवार 06 मई को मतदान दलों को रवाना किया गया और सभी अपने दल अपने मतदान केंद्रों में पहुंचे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं की सुविधा हेतु की गई समस्त तैयारियों का निरीक्षण कर  पेयजल, मतदाताओं हेतु छायादार शेड, शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर एवं रैम्प आदि का अवलोकन किया।  इस दौरान उन्होंने मतदान दलों से भी मिलकर उनसे व्यवस्था के सम्बन्ध में फीडबैक लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 223 मोहनपुर 1, मतदान केंद्र क्रमांक 224 मोहनपुर 2,  पीवीटीजी आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 281 मरेया सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *