*स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने दिए आवश्यक निर्देश*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 मई 2024/लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा (विधानसभा क्षेत्र 24 मरवाही) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने निर्वाचन कार्य से संबंधित संपूर्ण तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने भी निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए पुलिस-सुरक्षा बलों की जानकारी दी।
सामान्य प्रेक्षक श्री पगारे ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा अपने रूटचार्ट और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने और जिस मतदान केन्द्र में रात्रि में ठहरेंगे तथा वहां से सम्बद्ध मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रिजर्व मतदान दल, रिजर्व ईवीएम-वीवीपेट, मतदान के दौरान तकनीकि खराबी आने पर ईवीएम बदलने, चिन्हित मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग, माईक्रो आब्जर्वर द्वारा मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने आदि के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी, सहायक रिर्टनिंग आफिसर अमित बेक, स्वीप के नोडल कौशल प्रसाद तेन्दूलकर, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे एवं प्रिया गोयल सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।