छत्तीसगढ़

स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न

बीजापुर 14 मार्च 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिले में मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा 2023 में 48.37 रहा है जो कि 50 प्रतिशत से कम है मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। स्वीप कार्य योजना में विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने की आवश्यकता है। इस हेतु मतदाताओं में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दिवस में मतदान केन्द्र में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को पहुंचाने हेतु सहयोग करने, स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की सेवाये लेने, छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण एवं तैयार करने, मतदान केन्द्रों में तैनात किये जाने वाले एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं की सूची पहले से तैयार करने सहित मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु स्वीप कार्ययोजना तैयार कर लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु समस्त स्काउट गाइड एवं एनएसएस के प्रभारी  अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

ग्राम पंचायत मिनगाचल, रेगुड़ा, कोण्डामौसम सहित ग्राम पंचायत तारलागुड़ा में रेत खदान संचालित
बीजापुर 14 मार्च 2024- छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन एवं व्यवसाय अनुसूचित क्षेत्र हेतु नियम 2023 के तहत ग्राम पंचायत के द्वारा रेत खदान का संचालन किये जाने का प्रावधान है। नियमानुसार जिला बीजापुर में 07 ग्रामों में संबंधित ग्राम पंचायत को रेत उत्खनन पट्टा स्वीकृति हेतु आशय पत्र जारी किया गया था। जिसमें से ग्राम पंचायत मिनगाचल, रेगुड़ा, कोण्डामौसम एवं ग्राम पंचायत तारलागुड़ा में 04 रेत खदानों को पर्यावरणीय स्वीकृति, जल वायु समिति प्राप्त होने के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत के पक्ष में रेत उत्खनन पट्टा स्वीकृत कर अनुबंध किया गया है। वर्तमान में ग्राम पंचायत मिनगाचल, रेगुड़ा एवं कोण्डामौसम में रेत खदान संचालित है। रेत खदानों से जिला बीजापुर की आम जनता को नियमानुसार उचित दर पर खनिज रेत प्राप्त होगी।
लोक सभा आम निर्वाचन 2024
सेक्टर अधिकारी एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बीजापुर 14 मार्च 2024- आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत रखते हुए 13 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में सेक्टर आफिसर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में सेक्टर आफिसरों के दायित्व, ईव्हीएम मशीनों का कार्यप्रणाली, सीलिंग एवं सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रियाओं के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल एवं मास्टर ट्रेनर श्री सीके रंहगडाले उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights