छत्तीसगढ़

कर्तव्य पर लापरवाही बरतने वाले अधीक्षिका को कलेक्टर ने किया निलंबित

बीजापुर, मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा कर्तव्य पर लापरवाही बरतने वाले अधीक्षिका श्रीमती अंशु मिंज व्याख्याता एलबी शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय गंगालूर को शासन के अनुमोदन की प्रत्याशा में (छ.ग.) सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि में उक्त अधीक्षिका को विकासखण्ड मुख्यालय भैरमगढ़ निर्धारित करते हुए नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दी जाएगी।

17 मार्च 2024 को होगी उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा बीजापुर, मार्च 2024- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्याकंन परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन के संबंध में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर (छ0ग0) के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बीजापुर श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में विकासखण्डों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 17 मार्च 2024 को आयोजित महापरीक्षा अभियान में 7000 शिक्षार्थी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस अभियान में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जायेगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार नजदीकी परीक्षा केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजेे तक शामिल हो सकेंगे।
06 मार्च 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गई है, जिसमें सर्वे-एण्ट्री संबंधी कार्य एवं महापरीक्षा अभियान संबंधी प्रशिक्षण स्त्रोत व्यक्ति द्वारा जिले के समस्त संकुल शैक्षणिक समन्वयक को प्रदान किया गया है।

राज्य खेल अलंकरण में जिले के सॉफ्टबॉल के 11 खिलाड़ी होंगे अलंकृत बीजापुर, मार्च 2024- विगत 4 वर्षों बाद होने वाले राज्य खेल अलंकरण समारोह जो कि रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 14 मार्च सुबह 11ः00 बजे से संपन्न होंगे जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री के द्वारा अलंकरण समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को विभिन्न अलंकरणों से नवाजा जाएगा जिसमें जिले बीजापुर से बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में संचालित सॉफ्टबॉल खेल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 11 खिलाड़ी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी सुरेश हेमला, राकेश महोबिया जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था उन्हें खेल गौरव अलंकरण वही रेणुका तेलम, रिबिका वाचम, कविता हेमला, ज्योति हमला और अनीता कुड़ियम ने सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था उन्हें खेल अंकुर अलंकरण से तथा सीनियर नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सुनीता हेमला कविता हेमला आशा हेमला और ज्योति हेमला को खेल शिखर अलंकरण से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ये अलंकरण समाहरोह सत्र 2019-20 एवं 2020-21 का है बाकी सत्रों के भी बचे हुए समारोह जल्द से जल्द कराए जाएंगे जिसमे उत्कृष्ट खिलाडि़यों की भी घोषणा की जाएगी।
अकादमी के अंतराष्ट्रीय कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार ने बताया के वह भी सॉफ्टबॉल खेल पंकज विक्रम अवॉर्डी उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी से समानित हो चुके है और खेल कोटे से ही उन्हें 2015 में श्रम निरीक्षक के पद पर बीजापुर में पदस्थ किया गया। आने वाले सालों में बीजापुर के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी भी उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। जिले की इस उपलब्धि के लिए जिलाधीश श्री अनुराग पाण्डेय, सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार, खेल प्रभारी श्री दिलीप उइके ने सभी खिलाड़ियों बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री के निर्देशों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो -कलेक्टरकलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर, मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पीएचई, आदिम जाति, क्रेडा, विद्युत, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों में संचालित कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित विडियोकांफ्रेस में दिए गए निर्देशों का अक्षरसः पालन करने के लिए सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देश से अवगत कराते हुए जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जिले के कलेक्टर एवं एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत केन्द्र और राज्य शासन की समस्त फ्लेगशिप योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह में कार्य दिवस 05 दिन का हो गया है उक्त कार्य दिवसों दिवसों में पूरी तन्मयतापूर्वक जनहित के कार्यों का निराकरण करने, समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएमएफ फंड का दुरूपयोग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं की जाएगी पूर्व में डीएमएफ राशि का जिस तरह दुरूपयोग हुआ है उसका पुनरावृति न हो। डीएमएफ राशि का उपयोग नियमानुसार हो, कार्य एजेंसी और ठेकेदारों पर सतत निगरानी रखने, तेंदूपत्ता संग्राहकों को समय पर पारिश्रमिक का भुगतान करने, प्रति मानक बोरा 5500 निर्धारित है इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्राहकों को अन्य योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक मिले, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी लाने शासन की विभिन्न योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों को दी जा रही है। जिसमें धान का बोनस, महतारी वंदन योजना, 31 सौ रूपए धान खरीदी के अंतर की राशि सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की राशि हितग्राहियों के खाते में सीधे पहुंच रही है। इस हेतु बैंको में राशि आहरण में किसी भी तरह की कठिनाई या असुविधा न हो, बस्तर में सुरक्षा कैम्प की छवि सुविधा कैम्प के रूप में होनी चाहिए जिसके लिए शासन द्वारा “नियद नेल्लानार योजना” शुरू की गई है जिसके तहत पुलिस सुरक्षा कैम्प के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में गांवों 

में सभी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जमीनीस्तर पर कार्य करने के निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत सीएमओ नगरीय निकाय एवं समस्त तहसीलदार उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया गया

विडियो कांफ्रेंसिंग के लाईव प्रसारण जिला पंचायत के सभागार में आयोजित बीजापुर, मार्च 2024- प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा वंचितों को वरियता मोदी सरकार की गारंटी के तहत् पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का लॉच किया गया (सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण) उक्त निर्धारित कार्यक्रम मे बीजापुर जिले के सफाई कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्ग के 206 कर्मचारियों ने भाग लिया तथा प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी के संदेश को तन्मयता पूर्वक लोगों ने सुना। लगभग 1 घंटे तक प्रोग्राम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री नंद किशोर राणा वार्ड क्रमांक 01, श्री कमकलेश कुमार पटेल उपसंचालक समाज कल्याण, श्री कृष्णलाल लीड बैंक मैनेजर, श्री गौतम शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैक बीजापुर एवं श्री वीरेंद्र देवांगन शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैक भैरमगढ़ की गरिमामय उपस्थिति में उक्त कार्य सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में 02 हितग्राही रंजना देवी रावतपारा बीजापुर 1 लाख रूपये तथा घासीराम यादव भैरमगढ़ मारकापाल 5 लाख रूपये की स्वीकृति पत्र जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में प्रदान किया गया।

विशेषज्ञ समिति ने किया उपजेल का निरीक्षण बीजापुर, मार्च 2024- छत्तीसगढ़ शासन, संचालनालय महिला बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार जिला बीजापुर में उपजेल निरीक्षण हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा दिनॉक 13 मार्च 2024 को उपजेल जिला बीजापुर का निरीक्षण किया गया। विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा प्रत्येक बैरक में जाकर बंदी का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान उपजेल बीजापुर के बैरक में कुल 118 निरूद्ध बंदियों का अवलोकन किया गया। बैरक में उपस्थित सभी बंदियों से बातचीत कर उनके दिनचर्या के बारे में जानकारी ली गई । पूछताछ के दौरान नाबालिक बंदी नहीं पाये गये है। जेल निरीक्षण के दौरान श्री बालमिकी ध्रुव (उपजेल अधीक्षक) एवं विशेषज्ञ समिति के सदस्य श्री राहुल कुमार कौशिक (जिला बाल संरक्षण अधिकारी), श्री बाडसे नागू (किशोर न्याय बोर्ड सदस्य), श्रीमिति मिनी सत्यन (बालक कल्याण समिति सदस्य), कु0 आनंदमई मल्लिक (विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी), श्री गणेश्वर झाडी (गैर संस्थागत अधिकारी) एवं श्रीमती देवम्मा (महिला सेल आरक्षक) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *