इसके क्रियाशील होने से राजनांदगांव शहर व ग्रामीण, दुर्ग एवं बालोद जिले के 95 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
राजनांदगांव, 09 मार्च 2024 – राज्य शासन की मंशानुरूप समूचे छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा पारेषण व वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं क्षमता वृद्धि का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के पार्रीनाला स्थित 132/33 के.व्ही. अति उच्चदाब उपकेन्द्र में 40 एम.व्ही.ए. के पॉवर ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते हुए लगभग 4 करोड़ 64 लाख रूपये के लागत से 63 एम0व्ही0ए0 के नये पॉवर ट्रांसफार्मर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला के करकमलों व्दारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता सबस्टेशन श्री आनंद राव, राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर, अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन श्री सुनील कुमार भुआर्य, कार्यपालन अभियंता श्री वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राजनांदगांव 132/33 के.व्ही. अति उच्चदाब उपकेन्द्र के कार्यपालन अभियंता श्री वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस उपकेन्द्र क्षमता 80 एम.व्ही.ए से बढ़कर 103 एम.व्ही.ए. हो गया है। इस 63 एम0व्ही0ए0 के नये पॉवर ट्रांसफार्मर के क्रियाशील हो जाने से इस उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों राजनांदगांव एक, राजनांदगांव दो, आर.के. नगर, कंचनबाग, दुर्ग एक, दुर्ग दो, साई केमिकल, चिखली, इंडस्ट्रि्रयल एवं परसुली के माध्यम से राजनांदगांव शहर, सोमनी, सिंघोला, दुर्ग, बालोद क्षेत्र के लगभग 95 हजार उपभोक्ताओं को बेहतर गुणावत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर प्राप्त होगी। साथ ही लो वोल्टेज एवं लाईन में व्यवधान की समस्या दूर होगी।