*20 फरवरी तक कर सकते है दावा आपत्ति*
*टीकरकला गौरेला में 24 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन*
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 16 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में 80 पात्र जोड़ों की सूची जारी की गई है। सूची जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इसके साथ ही जिले की वेबसाईट https://gaurela.pendra.marwahi.cg.gov.in पर भी अवलोकन किया जा सकता है। सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर 20 फरवरी तक कार्यालय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक 15 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। जिसमें सभी सेक्टर को प्रतिनिधित्व देते हुए सर्व सम्मति से पात्र 80 जोड़ों का चिन्हांकन किया गया है। उन्होने बताया कि राज्य से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जिले में 80 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम टीकरकला मैदान गौरेला में 24 फरवरी को आयोजित किया जाना है।