स्वच्छता का ध्यान रखें, प्रकरणों का समय सीमा में हो निराकरण – सम्भागायुक्त श्री चुरेन्द्र
अंबिकापुर, फरवरी 2024/ सरगुजा सम्भागायुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्य में राजस्व प्रकरणों, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने यहां लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए, उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सेवा पुस्तिका एवं पासबुक की दो-दो कॉपी अवश्य संधारित करें। इसके साथ ही उन्होंने आमजनों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। इस हेतु तहसील में पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी हेतु लाइट की व्यवस्था किए जाने तहसीलदार को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, समय-समय पर परिसर की सफाई हेतु श्रमदान करें। इस दौरान कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने तहसील कार्यालय आए आमजनों से भी चर्चा की।
