छत्तीसगढ़

मिशन वात्सलय की टीम ने बच्चों की दी सेफ टच अनसेफ टच की जानकारी

महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण की टीम स्कूलों में निरन्तर अभियान चलाकर बच्चों को कर रहे जागरूक

कवर्धा, 08 फरवरी 2024। कलेक्टर के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग मिशन वात्सल्य की टीम द्वारा निरंतर अभियान चलाकर सेफ टच अनसेफ टच के प्रति बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। मिशन वात्सल्य की टीम ने विकासखण्ड पंडरिया शासकीय प्राथमिक शाला सैहामालगी एवं विकासखंड बोड़ला शासकीय प्राथमिक शाला भीरा में जाकर स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पॉक्सो एक्ट जेजे एक्ट सेफ टच अनसेफ टच मिशन वात्सल्य बाल अधिकार संरक्षण चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिशन वात्सल्य की टीम ने बच्चों को सेफ टच एवम अनसेफ टच के बारे में जानकारी दिया कोई भी व्यक्ति अनसेफ टच कर रहे हैं तो अपने विश्वनीय व्यक्ति को जाकर जरूर बताए। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घंटे चलने वाली निशुल्क फोन आउटरीच सेवा है ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है कोई भी अनाथ, बेसहारा, लावारिस, घुमंतू , गुमशुदा, बाल श्रम, बाल विवाह से संबंधित बच्चों की सुरक्षा के लिए एवं मदद के लिए निशुल्क नंबर 1098 पर फोन कर सकते हैं। जागरूकता कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे, श्रीमती श्याम धुर्वे, आउटरीच वर्कर मिशन वात्सलय चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 श्रीमती नितिन किशोरी वर्मा शारदा निर्मलकर एवं स्कूल के सभी शिक्षक बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *