जगदलपुर, जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने बुधवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के 25 एवं 26 जनवरी को बस्तर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री भरत कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
