छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सुने भाषण

– सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किया गया जागरूक सुकमा, 12 जनवरी 2024/ स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर सुकमा में शुक्रवार, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  का आयोजन नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर एवं यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस वर्ष स्वामी विवेकानंद के 161वीं जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का थीम ‘‘मेरा युवा भारत-विकसित भारत/2047‘‘ युवा द्वारा, युवा के लिए रहा। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय युवाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को सभी ने लाइव कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से देखा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को बड़े उत्साह से सुना। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्री अजय मोड़ियम डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सुकमा, श्रीमती पारूल खंण्डेलवाल डीएसपी सुकमा और श्री परमेश्वर तिलकवार एसडीओपी सुकमा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी युवा देश के भविष्य है, आप विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नीव है, हम सबको मिलकर हमारे देश को विकसित भारत की दिशा में ले जाना है। आप अपने लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर लक्ष्य की ओर आग्रसर होने हेतु मार्गदर्शन दिए। साथ ही कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक किया गया। इस अवसर पर परिसर के विवेकानंद परिसर से श्री धर्मेद्र कोठारी, शिक्षकगण, अधिकारी एवं कर्मचारी और नेहरू युवा केंद्र एवं पिरामल फाउण्डेशन के सदस्यगण सहित युवा उपस्थित थे। विदित हो कि जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *