छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का वनांचल ग्राम खारा और निवासपुर में ऐतिहासिक स्वागत, ग्रामीणों के बीच उपमुख्यमंत्री ने ली सभा

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार मोदी की सभी गारंटी को पूरा करने में कदम बढ़ा दिया है, सरकार बनते ही राज्य के 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी, किसानों को दो साल का धान का बोनस देकर वादा निभाया

कवर्धा, दिसंबर 2023। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में पहली दौरे पर पहुचे उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का ग्राम खारा और निवासपुर में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। वनांचल के युवाओं ने उपमुख्यमंत्री के काफिले के सामने मोटर साइकिल रैली निकाल निकाली गई। रैली के साथ उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा निवासपुर पहुँचे। गांव की महिलाओं ने पुष्प से उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और तिलक लगाकर अभिनंदन किया। गांव के युवाओं, जवानों, किसानों एवं ग्रामीणों ने भी स्वागत किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा निवासपुर में सभा ली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृत दी। हमारी सरकार मोदी की सभी गारंटी को पूरा करेगी,यह हम पूरे विश्वास के साथ बोल रहे है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने निवासपुर के ग्रामीणों की मांग पर मंच निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने किसानों की मांग पर निवासपुर में आने वाले में वर्ष मे धान खरीदी खोलने की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग पर निवासपुर में हैंडपम्प खनन करने के अधिकारी को निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने निवासपुर में किसानों की मांग पर खेतों तक बिजली विस्तार की मांगों को निराकरण करने के लिए बिजली विभाग को निवासपुर में शिविर लाने के निर्देश दिए। मितानिनों ने पिछले 4 माह का मानदेय नही मिलने की शिकायत की, डिप्टी सीएम ने कलेक्टर को मानदेय संबधित समस्या का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री अनिल ठाकुर, श्री नितेश अग्रवाल, विदेशी राम धुर्वे, श्री मनीराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री ईश्वरी साहू, श्री जग्गू साहू, श्री भुनेश्वर पटले, डॉ. आनंद मिश्रा, श्री मंगलूराम पोर्ते, श्री हेमचंद चंद्रवंशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय पंच-सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं, किसान और युवाजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *