जिले के कुल 9050 कृषकों को मिला 12 करोड़ 60 लाख रूपए का बोनस
वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के किसानों की लंबित बोनस की राशि प्रदेश के मुखिया ने किया अंतरित
2 लाख 24 हजार रुपए का बोनस पाकर एरमनार के निवासी कृषक कोरसा पाण्डु ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद !
बीजापुर, दिसम्बर 2023- 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के किसानों को दो वर्ष सन् 2014-15 एवं 2015-16 के कृषि उत्पादन प्रोत्साहन राशि (बोनस) का अंतरण सीधे उनके खाते में किया। बीजापुर जिले के कुल 9050 कृषकों ने बोनस से लाभान्वित हुए जिसमें वर्ष 2014-15 के 5 हजार 391 कृषकों के उपार्जित धान 2 लाख 53 हजार क्विंटल पर 7 करोड़ 60 लाख रूपए एवं 2015-16 के 3 हजार 659 कृषकों को उपार्जित धान 1 लाख 66 हजार क्विंटल पर 5 करोड़ 1 लाख की राशि प्रदेश के मुखिया ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम अभनपुर के बेन्द्री में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किसानों को उनके हक का पैसा देते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधान मंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर यह भुगतान किया जा रहा है। आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में ऐतिहासिक दिन है। आज प्रदेश के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ का बोनस वितरण किया जा रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गाे के हितों में किए गए सभी घोषणाओं को इन 5 सालों में पूरा किया जाएगा। कोई भी घोषणा अधूरा नहीं रहेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं जिले में बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन लैम्प्स भैरमगढ़, धान खरीदी केन्द्र नैमेड़, आवापल्ली और मद्देड़ में आयोजित हुआ जिसमें ग्रामीणों और किसानों ने मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को भी देखा। धान खरीदी केन्द्र नैमेड़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक श्री श्रीनिवास मुदलियार, श्री संजय लुक्कड़ एवं लव कुमार रायडू सहित कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी ने किसानों को बोनस की राशि का प्रतीकात्मक चेक एवं प्रमाण पत्र वितरण किया।
2 लाख 24 हजार का बोनस पाकर एरमनार के किसान कोरसा पाण्डु ने कहा उम्मीद से ज्यादा मिला मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद- विकासखण्ड बीजापुर के एरमनार निवासी कृषक ने बोनस की राशि पाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उम्मीद से ज्यादा मिला मुख्यमंत्री जी आपको धन्यवाद कृषक पांडू कोरसा को दो वर्ष के बोनस के रूप में 2 लाख 24 हजार 880 रूपए प्राप्त हुए इन पैसो से बच्चों की शिक्षा एवं अन्य घरेलू उपयोग हेतु खर्च करने की बात कही पांडु कोरसा ने बताया हम तो भूल ही गए इस राशि को मिलेगा कि नहीं लेकिन प्रदेश के मुखिया ने जो वादा किया उसे निभाया जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे किसानों के हित में यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।
इसी तरह किसान संतोष पटेल बोनस के रूप में 74 हजार रुपए पाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा कृषक चंद्रशेखर, कोरसा, सोमलू, बंगाराम कोरसा, लच्छूराम ओयाम, मंगू कोरसा, मदन कश्यप, मंगू वाचम एवं डा. ओमेश्वरी देवांगन ने भी बोनस की राशि मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) उन्नयन योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
बीजापुर, दिसम्बर 2023- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योजनांतर्गत व्यक्तिगत निवेशको, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों, एफ.पी.ओ., एस.एच.जी. एवं सहकारिताओं के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की शुरूआत की गई है। सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम जैसे- राईस मिल, दाल मिल, पोहा मुरमुरा, मिठाईयां निर्माण, महुआ लड्डू, महुआ चिक्की, महुआ चाय पत्ती, इमली चपाती, इमली चटनी, इमली कैंडी, आमचूर, तीखुर शेक, पापड, बड़ी, आचार, बेकरी सामग्री, डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पाद स्थापित करने वाले इच्छुक उद्यमियों की सहायता की जाएगी। जिसके तहत् स्वरोजगार स्थापना करने के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन अथवा नवीन उद्योग स्थापना हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा/प्रति उद्यम परियोजना लागत का 35% क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान का भी प्रावधान है। जिसमें लाभार्थी का अंशदान 10 प्रतिशत होना अनिवार्य है। स्व. सहायता समूहो को प्रति सदस्य राशि रूपये 40 हजार की दर से प्रारम्भिक पूंजी प्रदाय की जाती है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बीजापुर, कलेक्टर कार्यालय रूम नं. डी-20 में संपर्क कर सकते हैं।