छत्तीसगढ़

विकासखण्ड लोरमी के ग्राम साल्हेघोरी एवं घठोली व मुंगेली के फुलवारी एवं बिरगांव में संकल्प शिविर आयोजित

शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी

मुंगेली, दिसम्बर 2023// ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अंतर्गत आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम साल्हेघोरी व घठोली एवं मुंगेली विकासखण्ड के फुलवारी व बिरगांव में संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वागत समिति द्वारा वैन का स्वागत, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रिकार्ड किया हुआ संदेश और विकसित भारत के संकल्प का विडियो व चलचित्र का प्रसारण किया गया। इसके अलावा शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, अभिनंदन समिति द्वारा उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, खिलाड़ियों का अभिनंदन, ऑन स्पाॅट स्वास्थ्य जांच, पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन किया गया। साथ ही स्टार्टअप इंडिया-स्टैण्डअप इंडिया, मुद्रा लोन आदि के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभव को भी साझा किया।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जिले के आमलोगों तक पहुंचाने के लिए रूटचार्ट अनुसार विभिन्न ग्रामों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड के ग्राम साल्हेघोरी एवं घठोली और फुलवारी व बिरगांव में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इन ग्रामों में 20 दिसम्बर को संकल्प यात्रा शिविर का किया जाएगा आयोजन

कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 20 दिसम्बर को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भथरी में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पदमपुर में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह लोरमी विकासखण्ड के ग्राम घानाघाट में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और उरईकछार में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *