छत्तीसगढ़

विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सुकमा, 01 दिसंबर 2023/ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज जिले में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यमों से लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें शासकीय शहीद बापूराव पीजी कॉलेज सुकमा में एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध लेखन, पोस्टर, रंगोली, भाषण आदि जागरूकता हेतु प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  प्रतिभागियों को नगद राशि, प्रमाण पत्र, मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बबोधन में एचआईवी की रोकथाम नियंत्रण सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इसके अलावा आज विश्व एड्स दिवस पर बालिका पोटाकेबिन सुकमा के छात्राओं द्वारा जिला चिकित्सालय  सुकमा से एचआईवी एड्स की  जागरूकता रैली निकाली गई और आई टी आई के छात्र छात्राओं ने कुर्सी दौड़, चित्रकला, रंगोली, प्रश्नोतरी आदि जागरूकता हेतु प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सी. एल. पाटले, रेड रिबन क्लब के समन्यक प्रो. एम. के. नगारची सहायक प्राध्यापक, प्रो. पी. के. दास सहायक प्राध्यापक, प्रो. कमलेश सलाम सहायक प्राध्यापक, पूजा सोनी जिला यूनिसेफ सलाहकार, श्री जयनारायण सिंह जिला टी वी एचआईवी समन्यक, श्रीमती कोशिल्या चंद्राकर जिला एसटीआई परामर्शदाता, मुकेश रॉय जिला कार्यक्रम समन्वयक , श्री राजेश सोलंकी जिला कार्यक्रम अधिकारी पीरामल स्वास्थ्य तथा महाविद्यालय प्राध्यापक अतिथि व्याख्याता एवं छात्र छात्र उपस्थित थे।

पच्चीस क्विंटल अवैध धान प्रशासन ने किया जब्त
सुकमा, 01 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ और ओडिशा की अंर्तराज्यीय सीमा पर प्रशासन ने 25 क्विंटल धान जब्त किया है। जिले में समर्थन मूल्य में चल रहे धान खरीदी के दौरान धान की अवैध आवक को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने निगरानी टीम बना कर रखी हुई है। इसके अतिरिक्त अधिकारी पेट्रोलिंग कर रहें हैं। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) छिंदगढ़ के नेतृत्व में राजस्व एंव खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा शुक्रवार, 29 नवंबर 2023 को रात्रि को ग्राम कलेंवांगपारा, ग्राम पंचायत गुम्मा में पदमगिरी (ओडीसा) गांव में पेट्रोलिंग कर रहें थे। इसी दौरान उनकी नजर ओडिशा की ओर से आ रही एक पिकअप पर पड़ी। उन्होनें पिकअप को जांच के लिए रोका। पिकअप की तलाशी लिए जाने पर 50 बोरी (प्लास्टिक बोरी) वजन लगभग 25.00 क्विं. धान पायी गई। पिकअप चालक के पास धान परिवहन से संबंधित दस्तावेज ना मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है।
 जिला खाद्य अधिकारी श्री जयवर्धन ठाकुर ने बताया कि ओडिशा से धान को केन्द्र में अवैध रूप से खपाने के लिए पिकअप वाहन से ला रहा था। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा ओडिशा से सटे पदमगिरी (ओडीसा) में धान से भरा पिकअप जब्त किया गया। जिस पर संयुक्त दल द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं कालाबाजारी करने पर धान को वाहन सहित जप्त कर थाना पुसपाल के अभिरक्षा में दिया जाकर मण्डी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

सुकमा, 29 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, पॉलीटेक्निक एवं आई टी आई आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उनके लिए शिक्षा सत्र 2023-2024 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 12वी से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही
ीजजचरूध्ध्चवेजउंजतपब.ेबीवसंतेीपच.बह.दपब.पदध् वेबसाईट पर ऑनलाईन की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन / प्रस्ताव स्वीकृति वर्ष 2023-2024 हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 28 नवंबर से 30 दिसंबर 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 दिसंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 और सेंक्षन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है। छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि सुनिश्चित करें।

03 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित

सुकमा, 29 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हरिस. एस द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये मतगणना स्थल नगरपालिका क्षेत्र सुकमा के देशी विदेशी मदिरा दुकान सुकमा एवम् एफ.एल.-7, 02 शबरी नगर सुकमा 226 गीदमनाला सुकमा को मतगणना दिवस के अवसर पर दिनांक 03 दिसंबर 2023 (रविवार) को सम्पूर्ण दिवस बंद रखे जाने हेतु ष्शुष्क दिवस/शुष्क अवधिष् घोषित किया गया है। अतः उक्त अवधि में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

विधानसभा निर्वाचन 2023

निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी मतगणना प्रक्रिया- कलेक्टर श्री हरिस. एस

मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ प्रशिक्षण

-मतगणना के लिए 14 टेबल और 1 टेबल डाक मतपत्र के लिए लगाया जाएगा

सुकमा, 28 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। कलेक्टर की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र कोंटा के मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायकों और मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियोंको गणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कुम्हाररास सुकमा में की जाएगी। मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को गणना अभिकर्ताओं को सुबह 6 बजे प्रवेश दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि विधानसभा कोंटा हेतु मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे और 1 टेबल डाक मतपत्र के लिए लगाया जाएगा और अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 6 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया सहित पूरी तरह से हाल, स्ट्रांग रूम, परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा।  मतगणना सुबह 8 बजे से गोपनीयता बनाये रखने की शपथ के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रारंभ की जाएगी। इससे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जाएगी।
कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रियाओं एवं उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु किए जाने वाले व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायकों को जारी पास के साथ परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न किए जाने हेतु स्ट्रांग रूम में किये जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी दी।
प्रजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना प्रक्रिया एवं स्थल की सभी व्यवस्थाओं के संबंध में मतगणना प्रवेक्षक और मतगणना सहायकों को   विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री डी एन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर श्री डी सी बंजारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवेश पैकरा, रिटर्निंग अधिकारी श्री श्रीकांत कोराम,  सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अजय मोडियम, एसडीएम छिंदगढ़ श्री विजय प्रताप खेस्स सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *