*शांतिपूर्ण चुनाव का संदेश देते हुए कलेक्टोरेट से किया गया रवाना*
मुंगेली, नवंबर 2023// जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव तथा पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह की उपस्थिति में जिला कलेक्टोरेट से विभिन्न मार्गों पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने मार्च पास्ट निकाला। फ्लैग मार्च जिला कलेक्टोरेट से दाउपारा चौक, बड़ा बजार, सिन्धी कॉलोनी, कृषि उपज मण्डी, शिक्षक नगर, अस्थाई बस स्टैंड, पड़ाव चौक होते हुए सिटी कोतवाली में फ्लैग मार्च का समापन हुआ। इस दौरान दाऊपारा एवं पड़ाव चौक में मार्च पास्ट कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संदेश दिया गया। मार्च पास्ट के जरिए आम नागरिकों को चुनाव में शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनाव दौरान लोगों के अंदर डर को खत्म करने और शहर में अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना है। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध मिलती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान मुंगेली टीआई श्री गौरव पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।