छत्तीसगढ़

पीठासीन अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मुंगेली 11 नवंबर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा एवं बी. आर. साव स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल मुंगेली में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दलों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर श्री डाॅ. राधेश्याम साहू एवं अनिल कुमार गोविंद ने बताया कि मतदान दल को शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में सामाग्री का वितरण किया जाएगा, जिसका मिलान करते हुए नम्बरड सामाग्री का संख्यांक डायरी में नोट करेंगे।
मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रथम पृष्ठ (हेडर) व अंतिम पृष्ठ के साथ वर्किंग अन्य प्रति (3) का मिलान करने के बाद वितरण केन्द्र पर सीयू को ऑन करके बैटरी को चेक करेंगे। किसी भी परिस्थिति में मॉक पोल से पहले बीयू-व्हीव्हीपेट-सीयू को एक दूसरे से कनेक्ट नहीं करेंगे। 50 मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराने के पश्चात् सीआरसी करेंगे तथा मत पर्ची के पीछे मॉक पोल सील लगाकर हस्ताक्षर करेंगे। काले रंग के लिफाफे में पर्ची रखकर व पिंक पेपर सील लगाकर तुरंत सीयू को सील करेंगे। सभी (सीयू-व्हीव्हीपेट) सीलिंग में पीठासीन के साथ एजेंट का हस्ताक्षर जरूर लेंगे। मास्टर ट्रेनर श्री अशोक कश्यप एवं श्री ए. डी. अंचल ने बताया कि सीयू-व्हीव्हीपेट तेज प्रकाश एवं खिड़की के पास ना हो। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों के साथ मतदान अधिकारी 01, मतदान अधिकारी 02 एवं मतदान अधिकारी 03 को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *