छत्तीसगढ़

प्रेक्षकों की उपस्थिति में तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु 68 माइक्रोऑब्ज़र्वर का हुआ रेंडमाइजेशन

393 मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग, मतदान केंद्रों पर  निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ रखेंगे सीधी नजर

अम्बिकापुर, नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त  प्रेक्षकों की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्टर परिसर में स्थित एनआईसी कक्ष में माइक्रोऑब्ज़र्वर का रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक श्री रूपवंत सिंह, विधानसभा सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक श्री पी कोटेश्वर राव एवं विधानसभा लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री बीसी सतीशा की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन किया गया।विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु मतदान दलों के साथ कुल 68 माइक्रो ऑब्ज़र्वर की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 31, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 25 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 12 माइक्रोऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इनकी ड्यूटी मतदान केंद्रों में होगी, जहां वे मतदान प्रक्रिया पर पूर्णतः माइक्रो ऑब्ज़र्वर नजर रखेंगे। जिले में कुल 786 मतदान केन्द्रों में से 50 प्रतिशत यानी 393 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जा रही है, जिसकी सहायता से सीधे भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा मतदान प्रक्रिया पर निगरानी की जाएगी।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक,  सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुंवर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सीतापुर श्री रवि राही सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *