रायगढ़ जिले की चारों विधान सभा क्षेत्र के 26 हजार 7 सौ 20 ईपिक कार्ड जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त
रायगढ़, नवम्बर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार नए मतदाताओं का एपिक कार्ड का वितरण पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों के कुल 26 हजार 720 ईपिक कार्ड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। जिसका वितरण करने हेतु डाक विभाग को सूची सहित सुपुर्द किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि वितरण के संबंध में डाक विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार एपिक कार्ड का वितरण प्रारंभ हो चुका है। जिसमें 26 हजार 720 इपिक कार्ड में विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के 8172, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के 5270, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया के 6240 तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 19 धरमजयगढ़ के 7038 ईपिक कार्ड शामिल हैं। जो एपिक कार्ड किन्हीं कारणों से डाक विभाग के माध्यम से वितरित नहीं हो पाएंगे। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से वितरित किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु 1950 या 07762-223750 पर संपर्क किया जा सकता है।