मोहला, अक्टूबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत ऐसे निर्वाचक जो जिले में ही निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न है, उनके डाक मत पत्र द्वारा मतांकन के विकल्प हेतु आवेदन फार्म 12 व 12 क संलग्न दस्तावेजों, एपिक की छायाप्रति तथा निर्वाचन ड्यूटी आदेश की छायाप्रति के साथ कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र 78 मोहला मानपुर के समक्ष प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है।
अन्य जिले में निर्वाचन ड्यूटी पर नियुक्त ऐसे निर्वाचक जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 78 मोहला मानपुर में निर्वाचन के रूप में पंजीकृत है, इनके डाक मतपत्र के विकल्प हेतु भरे गयें फार्म 12 संलग्न दस्तावेजों, एपिक की छायाप्रति व निर्वाचक ड्यूटी की छायाप्रति के साथ 27 अक्टूबर शाम 5 बजे तक कार्यालय, रिटर्निंग आफिसर क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।