स्थैतिक निगरानी दलों को सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने के दिए निर्देश
जगदलपुर,21 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बस्तर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने छत्तीसगढ़ और ओड़िसा राज्य की सीमा पर स्थित तारापुर चेक पोस्ट सहित जिले के कोड़ेनार,लोहण्डीगुड़ा, बडांजी एवं पल्ली चेक पोस्ट का जायजा लिया और स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की जानकारी ली। साथ ही वाहनों की जांच इत्यादि के लिए संधारित पंजी का निरीक्षण किया। वहीं चेक पोस्ट में 24 घण्टे निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी का भी अवलोकन किया।उन्होंने इस दौरान स्थैतिक निगरानी दलों को सतर्कतापूर्वक कार्य सम्पादित किये जाने निर्देशित करते हुए सभी वाहनों की जांच करने सहित संदिग्ध नकदी तथा अन्य सामग्रियों के परिवहन पर सतत निगरानी रखे जाने कहा। इस मौके पर निर्वाचन दायित्व से सम्बन्धित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।