अम्बिकापुर 11 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा कि जा चुकी है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों की आवश्यकता होगी, जिसके लिए राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों के द्वारा वाहनों के उपयोग हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए ऑफलाईन या एनकॉर सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के द्वारा दिये निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने आदेश जारी कर विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान चुनाव के प्रचार-प्रसार हेतु राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर वाहनों की अनुमति प्रदान करने हेतु संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को अधिकृत किया है।इस हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग अधिकारी श्री रवि राही को अधिकृत किया गया।